PCB ने सलमान बट्ट समेत इन खिलाड़ियों को चयन समिति में किया शामिल
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट्ट को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का सलाहकार सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
ये तीनों खिलाड़ी तत्काल प्रभाव से चयन समिति में अपनी भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि अकमल को इस साल की शुरुआत में PCB की जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष नामित किया गया था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड दौरे से पहले कार्यभार संभालेगी ये तिकड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा चुकी है। इस दौरे के बाद पाकिस्तान को जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
इस दौरे के लिए टीम चुनने के साथ ही इनके कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी।
PCB ने स्पष्ट किया है कि ये नवनियुक्त सदस्य चयन के अलावा युवा खिलाड़ियों को चुनने की प्रक्रिया में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैंप में भी अपनी भागीदारी देंगे।
सलमान बट
बट्ट और इफ्तिखार के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
बट्ट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट में 1,889 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे।
वह 78 वनडे मैचों में 2,725 रन और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 595 रन बना चुके हैं।
इफ्तिखार ने पाकिस्तान की ओर से 62 वनडे में 77 विकेट लिए थे। इस बीच वह 1 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके थे।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान से 2 टेस्ट और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी खेला।
जानकारी
स्पॉट फिक्सिंग के चलते 5 साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं सलमान बट
इंग्लैंड में 2010 में बट्ट स्पॉट फिक्सिंग मामले में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ दोषी पाए गए थे। उन्हें 5 साल तक प्रतिबंधित किया था। उन्होंने 2016 में घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि, वह फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके।
अकमल
ऐसा रहा है अकमल का अंतरराष्ट्रीय करियर
अकमल ने 2002 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया और 2017 में वे अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 53 टेस्ट मैचों में उन्होंने 30.79 की औसत से 2,648 रन बनाए। उनके खाते में 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज रहे।
157 वनडे मैचों में 5 शतक और 10 अर्धशतकों के सहारे उन्होंने 3,236 रन बनाए थे।
इसके अलवा 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 119.63 की स्ट्राइक रेट से 987 रन दर्ज हैं।
बदलाव
PCB ने किए हैं कई बदलाव
वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़े बदलाव किए।
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को टीम का निदेशक चुना गया था, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसी क्रम में PCB ने सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच और उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी थी। इसके अलावा बाबर आजम ने कप्तानी से अपना इस्तीफा दे दिया था।