PCB अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहता वनडे विश्व कप मैच, ICC के सामने रखी शर्तें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। PCB ने धमकी दी है कि वह भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में अपना कोई भी मैच अहमदाबाद में नहीं खेलेगा। BCCI ने हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 में खेलने से इनकार कर दिया था। BCCI के इस फैसले से PCB आग बबूला है और आए दिन अलग-अलग बयान जारी कर रहा है।
कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलने के राजी है पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग PCB को स्पष्ट शब्दों में अपने बात रखी है। PCB चाहता है कि पाकिस्तान के मैच कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में हों। सेठी ने बार्कले को बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद में कोई भी मैच नहीं खेलेगी। हालांकि, पाकिस्तान ने इतना जरूर कहा है कि वह नॉकआउट या फाइनल मैच अहमदाबाद में खेल सकता है।
PCB ने ICC के समक्ष निकाली अपनी भड़ास
ICC महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस और बार्कले ने पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान का दौरा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय बातचीत में PCB ने भारत से अपने मतभेदों को लेकर प्रमुखता से अपना पक्ष रखा था। इसके अलावा सेठी ने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखते हुए ICC अधिकारियों से कहा था कि पाकिस्तान मौजूदा राजस्व मॉडल को तब तक स्वीकार नहीं करेगा जब तक कि उसका हिस्सा नहीं बढ़ाया जाता है।
सेठी ने नए राजस्व मॉडल को लेकर क्या कहा?
सेठी ने ICC के नए राजस्व मॉडल की आलोचना करते हुए कहा, "यह अनुचित था कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तुलना में पाकिस्तान को नए चक्र में ICC राजस्व का कम हिस्सा मिलेगा।" सेठी ने तर्क दिया "ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को नियमित रूप से भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए मिलती है, जबकि पाकिस्तान के साथ भेदभाव होता है। अगले 5 साल के लिए हमारा हिस्सा नहीं बढ़ाया गया तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।"
पाकिस्तान दौरे पर क्या बोले थे बार्कले?
पाकिस्तान दौरे के समय बार्कले ने कहा था, "मेरा दृष्टिकोण सभी सदस्य देशों का दौरा करने और यह देखने का रहा है कि क्रिकेट और क्रिकेट प्रशासन उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में कैसे काम करता है। पाकिस्तान में क्रिकेट सुविधाएं और क्रिकेट कार्यक्रम बहुत अच्छे हैं।" उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है हम पाकिस्तान क्रिकेट को पुरुष और महिला दोनों के लिए एक और स्तर तक पहुंचते हुए देखेंगे। इसका व्यावसायिक लाभ भी होगा।
आगामी दिनों में कड़ा फैसला ले सकता है PCB
भारत सरकार से निर्देश के बाद BCCI और जय शाह ने सेठी के एशिया कप को लेकर सुझाए 'हाइब्रिड मॉडल' के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया था। BCCI भी एशिया कप को श्रीलंका में आयोजित कराने के पक्ष में है। वैसे माना जा रहा है कि अगर BCCI एशिया कप पर अपना रुख नहीं बदलता है तो PCB अब एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 को लेकर कुछ कड़े फैसले ले सकता है।