PCB ने इंजमाम-उल-हक को चुना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक को नया मुख्य चयनकर्ता चुना है।
इंजमाम इससे पहले साल 2016 से 2019 तक इस भूमिका को निभा चुके हैं। इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप भी खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट के द्वारा लिया गया यह बड़ा कदम है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
सीरीज
इस सीरीज से टीम चुनेंगे इंजमाम
इंजमाम पाकिस्तान के लिए पहली टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनेंगे।
इसके बाद वनडे एशिया कप खेला जाना है। उसकी टीम भी इंजमाम ही चुनने वाले हैं।
साल 2019 के वनडे विश्व कप के लिए इंजमाम ने ही टीम चुनी थी और अब 2023 के वनडे विश्व कप के लिए वही टीम चुनने वाले हैं।
यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा।
मिस्बाह
इस समिति ने चुना इंजमाम को अध्यध
मिस्बाह उल हक की अध्यक्षता में PCB ने क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) गठित की थी।
इसी समिति ने PCB के अध्यक्ष जका अशरफ को इंजमाम की नियुक्ति की सिफारिश की थी। CTC में पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज भी शामिल हैं।
पाकिस्तान ने आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ट्रॉफी साल 2017 में जीती थी। उन्होंने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सरफराज खान की उस टीम का चयन भी इंजमाम ने किया था।
करियर
कैसा रहा है इंजमाम का क्रिकेट करियर?
पाकिस्तान ने साल 1992 में विश्व कप जीता था। इंजमाम उस टीम का हिस्सा थे। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैच और 378 वनडे मैच खेले हैं।
टेस्ट मैचों में उन्होंने 49.33 की औसत से 8,830 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 2 दोहरे शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 39.53 की औसत से 11,739 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक लगाए हैं।
कप्तान
पाकिस्तान के कप्तान भी रह चुके हैं इंजमाम
इंजमाम साल 2001 से 2007 तक पाकिस्तान के कप्तान भी रहे हैं। उन्होंने 31 टेस्ट में कप्तानी की है। 11 मैच में टीम को जीत और 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंजमाम ने 87 वनडे में भी टीम की कप्तानी की है। इस दौरान 51 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 33 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Former Pakistan captain Inzamam ul Haq has been appointed national men's chief selector. pic.twitter.com/TnPdQaoXvW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 7, 2023