PCB ने बाबर, रिजवान और शाहीन सहित प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं दिया वेतन, हो रही आलोचना
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में विवादों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा विवाद खिलाड़ियों के वेतन से जुड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसर, PCB ने अपनी राष्ट्रीय टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पिछले 4 महीने से वेतन ही नहीं दिया है। इसके चलते उसकी कड़ी आलोचना हो रही है।
PCB के इस रवैये से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अनुबंध
अनुबंध के बाद भी नहीं दिया जा रहा है वेतन
रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB ने कुल 25 पुरुष खिलाड़ियों 3 साल का अनुबंध दिया है, जो 1 जुलाई, 2023 से 30 जून 2026 तक है।इसके बाद भी पिछले 4 महीने से खिलाड़ियों को वेतन नहीं दिया गया। खिलाड़ियों के बार-बार अवगत कराने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ।
इधर, PCB के सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अनुबंध की समीक्षा की जा रही है। ऐसे में भुगतान में देरी हो रही है।
भुगतान
वेतन के अलावा प्रायोजन भुगतान में भी हो रही देरी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि खिलाड़ियों की शर्ट पर लोगो के लिए प्रायोजन भुगतान भी कई महीनों से लंबित है। वेतन का भुगतान न होने के कारण क्रिकेटरों के सामने वित्तीय समस्याएं बढ़ गई हैं।
PCB ने इन विलंबित भुगतानों के समाधान के लिए अभी तक कोई समय सीमा या योजना नहीं बताई है, जिससे खिलाड़ी अपनी आय को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में हैं। इस रवैये के कारण PCB की आलोचना की जा रही है।
जानकारी
वेतन में देरी से महिला टीम भी प्रभावित
21 अगस्त, 2023 से 23 महीने के अनुबंध हासिल करने वाली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी 4 महीनों से अपने वेतन का इंतजार कर रही हैं। उनके अनुबंध की समीक्षा 12 महीने बाद की जानी थी, लेकिन यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।