Page Loader
वनडे विश्वकप 2023 के लिए भारत का दौरा करने को तैयार हुआ पाकिस्तान- रिपोर्ट 
पाकिस्तान में खेला जाना है एशिया कप 2023 (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

वनडे विश्वकप 2023 के लिए भारत का दौरा करने को तैयार हुआ पाकिस्तान- रिपोर्ट 

May 20, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी भी आमने-सामने हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप 2023 के लिए भारत का दौरा कर सकती है। पाकिस्तान के खेल पत्रकार फरीद खान ने इस खबर की पुष्टि की है। बता दें कि सुरक्षा कारणों के चलते BCCI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

सुझाव

हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव भी दिया था

इससे पहले PCB ने वनडे विश्वकप से बाहर होने की धमकी भी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को आश्वासन दिया है कि वह विश्व कप के लिए भारत का दौरा करेंगे। PCB ने एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव भी दिया था, जहां भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर खेले जा सकते हैं। हालांकि, BCCI और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अभी तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है।