Page Loader
शाहिद अफरीदी बनाने चाहते हैं दो राष्ट्रीय टीम, कहा- मजबूत होगी बेंच स्ट्रेंथ
शाहिद अफरीदी को हाल ही में मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है (तस्वीर: टि्वटर/@cricketpakcompk)

शाहिद अफरीदी बनाने चाहते हैं दो राष्ट्रीय टीम, कहा- मजबूत होगी बेंच स्ट्रेंथ

Jan 01, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हाल ही में रमीज राजा को PCB अध्यक्ष के पद से हटाकर उनकी जगह नजम सेठी को कमान सौंपी गई। इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (पुरुष) का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। अफरीदी ने अपने काम के लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं। इनमें बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए दो राष्ट्रीय टीम बनाना प्रमुख है।

बयान

बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने पर जोर- अफरीदी

अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए अफरीदी ने कहा, "मेरी दृष्टि पाकिस्तान के लिए पर्याप्त विकल्प बनाने की है ताकि स्थिति की मांग होने पर हम दो टीमों को मैदान में उतारने की मजबूत स्थिति में आ सकें।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पाकिस्तान के लिए दो टीमें बनाना चाहता हूं, ताकि बेंच स्ट्रेंथ में सुधार किया जा सके और उसे मजबूत बनाया जा सके।"

जानकारी

अफरीदी ने क्यों कही दो टीम तैयार करने की बात?

पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान के फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह चोटिल हो गए थे। इन दोनों की गैरमौजूदगी के कारण टीम की गेंदबाजी कमजोर हो गई थी और इंग्लैंड 3-0 से सीरीज जीती गया।

संवाद की कमी

अफरीदी ने मानी बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवाद की कमी होने की बात

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि अतीत में बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवाद की कमी थी। मैंने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करके उनकी समस्याओं के बारे में जाना। मैंने सीधे हारिस और फखर से बात की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया।" अफरीदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "मेरा मानना है कि खिलाड़ियों और चयन समिति के बीच सीधा संवाद होना चाहिए।"

बाबर का बचाव

अफरीदी ने किया बाबर आजम का बचाव

अफरीदी बातचीत के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बचाव करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "बाबर पाकिस्तान टीम की रीढ़ हैं और हम उनका समर्थन करते रहेंगे। कराची टेस्ट में उनका पारी घोषित करना फैसला अच्छा था।" अफरीदी ने यह बात कराची टेस्ट के संदर्भ में कही, जहां पाकिस्तान ने चौथी पारी घोषित करते हुए न्यूजीलैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम उस मैच में हारते-हारते बची थी।

कड़वी याद

टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा 2022

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद खराब गुजरा। इस दौरान टीम घरेलू मैदान पर सात मैच खेलने के बाद एक भी जीतने में सफल नहीं हो पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज टीम ने 0-1 से गंवाई। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट ड्रॉ रहा था। दूसरा मैच 2 जनवरी से कराची में खेला जाएगा।