Page Loader
विश्व कप 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबार आएंगे PCB अध्यक्ष जका अशरफ
14 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@ICCAsiaCricket)

विश्व कप 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबार आएंगे PCB अध्यक्ष जका अशरफ

Oct 11, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर को आगाज हो गया था, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका अशरफ भी इस मुकाबले के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस आयोजन के लिए 60 पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी वीजा की मांग की है।

बयान

भारत की यात्रा में देरी कर दी

PCB की विज्ञप्ति में अशरफ ने कहा, "मैंने भारत की यात्रा में देरी कर दी है। इस बात की पुष्टि मिलने के बाद कि पाकिस्तान के पत्रकारों को मेगा-इवेंट को कवर करने के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है, मैं कल यात्रा कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि विदेश कार्यालय के साथ मेरी बातचीत से वीजा में देरी के संबंध में सकारात्मक प्रगति हासिल करने में मदद मिली।"

बयान

पाकिस्तान के प्रदर्शन से खुश हैं अशरफ

अशरफ ने कहा, "विश्व कप में अब तक खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है और दोनों मैच जीते हैं, उससे मैं खुश हूं। PCB प्रबंध समिति और पूरा देश मौजूदा विश्व कप में सफल अभियान के लिए खिलाड़ियों के साथ मजबूती से खड़ा है।" उन्होंने कहा, "मैं टीम को प्रेरित करने के लिए भारत की यात्रा कर रहा हूं। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें मेरा संदेश होगा कि वे निडर होकर खेलें।"