पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट कप्तानी से हटाना चाहते हैं PCB चेयरमैन
श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में हाल ही में टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद आलोचकों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी और सरफराज के बीच अगले हफ्ते एक मीटिंग होगी। इतना ही नहीं, cricketpakistan.com.pk ने यह भी रिपोर्ट किया है कि PCB चेयरमैन मीटिंग में सरफराज से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को कह सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सरफराज की कप्तानी खतरे में!
अगले महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान को टी-20 और टेस्ट, दोनों सीरीज खेलनी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज टी-20 सीरीज के लिए तो टीम के कप्तान बने रहेंगे, लेकिन टेस्ट में उनकी कप्तानी को लेकर फैसला अगले हफ्ते की मीटिंग में लिया जाएगा। लंबे समय से सरफराज की कप्तानी को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं और अब लग रहा है कि उन्हें इससे हाथ धोना ही पड़ेगा।
कई दिग्गजों ने पहले भी की थी सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और अपने टाइम के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे जहीर अब्बास का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सरफराज़ अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए। अफरीदी ने कराची में मीडिया से बातचीत में कहा था कि सरफराज को वनडे और टी-20 में कप्तान बनाए रखने का फैसला सही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह कप्तान के लिए सही विकल्प नहीं हैं।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान बेहद खराब रहा है सरफराज का रिकॉर्ड
बता दें कि मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने के बाद सरफराज को टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान काफी खराब रहा है। सरफराज के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर लुढ़क गई है। गौरतलब है कि सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें आठ बार पाकिस्तान को हार मिली है और सिर्फ एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।
सरफराज हटे तो बाबर बन सकते हैं कप्तान
सरफराज को यदि कप्तान के पद से हटाया जाता है तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज बाबर आजम को टेस्ट में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बाबर टीम के शानदार बल्लेबाज हैं और उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
2019 क्रिकेट विश्व कप में भी खराब रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन
2019 क्रिकेट विश्व कप में सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके बाद से कई पूर्व खिलाड़ियों ने सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग की थी। हालांकि, PCB ने विश्व कप के बाद पूरे सपोर्टिंग स्टाफ और हेड कोच को उनके पद से हटा दिया, लेकिन सरफराज को उनके पद पर बरकरार रखा है। सरफराज का अगला असाइनमेंट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ है।