Page Loader
बाबर आजम को मिली एक और जिम्मेदारी, पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान बने

बाबर आजम को मिली एक और जिम्मेदारी, पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान बने

लेखन Neeraj Pandey
May 13, 2020
05:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तानी टीम का वनडे कप्तान बना दिया गया है। 25 वर्षीय बाबर अब लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान होंगे। कुछ समय पहले बाबर को सरफराज अहमद की जगह टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। टी-20 में कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे बाबर को वनडे की कप्तानी मिलने के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे।

निर्णय

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत हुआ यह निर्णय

PCB ने बाबर को कप्तान बनाने का निर्णय अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा के साथ की है। पहले से ही अफवाहें आ रही थीं कि सरफराज अहमद नए कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट होने वाले हैं। 2017 में पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी जिताने वाले सरफराज A कैटेगिरी से अब B कैटेगिरी में भेज दिए गए हैं। A कैटेगिरी में रहने वाले बाबर को एक बार फिर उसी कैटेगिरी में रखा गया है।

मिस्बाह उल हक

मिस्बाह ने दी कप्तानों को शुभकामनाएं

पाकिस्तान के नेशनल सिलेक्टर और हेडकोच मिस्बाह उल हक ने बाबर आज़म और अजहर अली को कप्तानी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, "यह निश्चित तौर पर सही निर्णय है क्योंकि उन्हें भविष्य में अपने रोल को लेकर सफाई और निश्चितता चाहिए थी। मैं श्योर हूं कि वे अब अपने भविष्य को लेकर सोचेंगे और उसी के हिसाब से प्लानिंग करेंगे और ऐसी टीम बनाने की कोशिश करेंगे जो निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर सके।"

टी-20

पिछले साल टी-20 टीम के कप्तान बने थे बाबर

श्रीलंका के खिलाफ घर में टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान ने सरफराज को कप्तानी से हटा दिया था और बाबर को टी-20 टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी। अब तक पाकिस्तान ने बाबर की कप्तानी में पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। बाबर फर्स्ट-क्लास काएदे आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब की भी कप्तानी करते हैं।

करियर

ऐसा रहा है बाबर का इंटरनेशनल करियर

2015 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले बाबर का वनडे और टी-20 में औसत 50 से ज़्यादा का है। बाबर ने 74 वनडे में 54.18 की औसत के साथ 3,359 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। 38 टी-20 में उन्होंने 13 अर्धशतकों के साथ 1,471 रन बनाए हैं। 26 टेस्ट में बाबर ने 1,850 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।