PCB ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित की पाकिस्तान की टीम, बाबर की वापसी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
इसमें हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों की टीम से बाहर किए गए बाबर आजम की वापसी हुई है।
हालांकि, शादाब खान टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। आइए टीमों पर नजर डालते हैं।
टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।
टी-20 सीरीज के लिए टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान।
टीम
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर।
टी-20 सीरीज के लिए टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पूरी टीम
🚨 Announcing Pakistan's squads for the Australia and Zimbabwe tours 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
Read more ➡️ https://t.co/vzc7iFBINJ#AUSvPAK | #ZIMvPAK pic.twitter.com/l66VW259EA
बयान
PCB ने क्या जारी किया बयान?
PCB की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'बाबर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट मैचों से ब्रेक दिया गया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया है।'
बयान में कहा गया है, 'मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्हें टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है।'
घोषणा
आज की जाएगी टीम के नए कप्तान की घोषणा
PCB के अनुसार, अभी कप्तान की अभी घोषणा नहीं की गई है। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी रविवार को दोपहर साढ़े 3 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लाहौर में नए कप्तान का खुलासा करेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम को 4 से 18 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
इसी तरह 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच जिम्बाब्वे में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।