Page Loader
PBKS बनाम SRH: अर्शदीप सिंह ने 4 शिकार करते हुए पूरे किए अपने 150 टी-20 विकेट
अर्शदीप सिंह ने पूरे किए अपने 150 टी-20 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

PBKS बनाम SRH: अर्शदीप सिंह ने 4 शिकार करते हुए पूरे किए अपने 150 टी-20 विकेट

Apr 09, 2024
08:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 23वें मैच के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 150 विकेट पूरे किए। SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड उनका 150वां शिकार बने। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। आइए उनके IPL करियर और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

अर्शदीप ने 123वें मुकाबले में पूरे किए 150 विकेट 

अर्शदीप ने 2019 में अपने टी-20 करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 123 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 24 की औसत के साथ 153 ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में इकलौता 5 विकेट हॉल अपने नाम किया हुआ है। वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

IPL

ऐसा रहा है अर्शदीप का IPL करियर 

अर्शदीप ने अब तक IPL में 56 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 26 की औसत और 8.75 की इकॉनमी रेट के साथ 65 विकेट अपने नाम किए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2023 में 14 मैच खेले थे, जिसमें 29 की औसत और 9.69 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट लिए थे। वह पिछले सीजन में PBKS की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

प्रदर्शन

ऐसा रहा अर्शदीप का प्रदर्शन 

अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। उन्होंने उसी ओवर में एडेन मार्करम को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद डेथ ओवर्स के दौरान गेंदबाजी के लिए आए अर्शदीप ने अपने तीसरे ओवर में अब्दुल समद और अर्धशतक लगा चुके नितीश रेड्डी (64) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल ली।

लेखा-जोखा

SRH ने बनाया अच्छा स्कोर 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH ने 64 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इस बीच उन्होंने हेड (21), अभिषेक शर्मा (16), मार्करम (0) और राहुल त्रिपाठी (11) के विकेट गंवा दिए। संकट की घड़ी में युवा नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए। उनके अलावा समद ने 12 गेंदों पर 25 रन की उपयोगी पारी खेली। PBKS से अर्शदीप के अलावा सैम कर्रन और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए।