PBKS बनाम MI: आशुतोष शर्मा ने IPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
जीत के लिए मिले 193 रन का पीछा करते हुए उन्होंने 61 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। ये उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा।
हालांकि, इस अर्धशतकीय पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही आशुतोष की अर्धशतकीय पारी
PBKS ने जब 77 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया, तब आशुतोष क्रीज पर आए।
दबाव की घड़ी में उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर 34 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
उन्होंने 28 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।
उन्होंने हरप्रीत बरार के साथ 57 रन की साझेदारी भी निभाई।
2024
IPL 2024 में आशुतोष ने किया प्रभावित
आशुतोष ने GT के खिलाफ अपने पहले मैच में 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया था। उनकी पारी की मदद से PBKS ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
उसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ नाबाद 33 और राजस्थान रॉयल्स (RR) के विरुद्ध 31 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने IPL 2024 में 4 मैचों में 52 की औसत और 205.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 156 रन बनाए।
आंकड़े
आशुतोष ने अपने टी-20 करियर में लगाया 5वां अर्धशतक
यह आशुतोष के युवा टी-20 करियर का 5वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक सिर्फ 19 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 575 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उनकी बल्लेबाजी औसत 32 से अधिक की रही है।
इस प्रारूप में वह कोई शतक नहीं लगा पाए हैं और 84 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
उन्होंने 2018 में अपने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में हारी PBKS की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI को पहला झटका ईशान किशन (8) के रूप में लगा।
इसके बाद रोहित शर्मा (36), सूर्यकुमार यादव (78) और तिलक वर्मा (34*) ने अच्छी पारियां खेली और MI ने 192/7 का स्कोर बनाया। हर्षल पटेल के खाते में 3 विकेट आए।
जवाब में PBKS ने 49 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद आशुतोष (61) और शशांक (41) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 183 पर ऑलआउट हो गई।