Page Loader
PBKS बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

PBKS बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Apr 25, 2021
06:14 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें 26 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। KKR ने अब तक पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है दूसरी तरफ PBKS ने पांच में से दो मैच जीते हैं। ऐसी स्थिति में अगले मुकाबले में दोनों टीमें जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है कोलकाता

पिछले मैच में KKR के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल अब तक रंग में नजर नहीं आए हैं। टीम ने ज्यादातर मुकाबले खराब बल्लेबाजी के कारण हारे हैं। ऐसे में बल्लेबाजी विभाग में मजबूती के लिए सुनील नरेन की जगह शाकिब अल हसन को मौका मिल सकता है। अच्छी गेंदबाजी करने वाले नरेन ने बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ा है। संभावित एकादश: नितीश, शुभमन, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब, रसेल, कमिंस, चक्रवर्ती, मावी और कृष्णा।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

पिछले मैच में रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने MI के खिलाफ 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। ऐसे में उन्हें अगले मैच में भी मौका मिलना तय है। आखिरी मैच में PBKS के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में जीतकर आई हुई PBKS अगले मुकाबले में बिना किसी बदलाव के नजर आ सकती है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक, गेल, पूरन, हूडा, हेनरिक्स, शाहरुख, फैबियन, शमी, बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

जानकारी

IPL 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे कुल 12 मैच

सोमवार को होने वाले मुकाबले के लिए PBKS की टीम बीते शनिवार को अहमदाबाद पहुंच चुकी है। नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार IPL का मैच खेला जाएगा। इस सीजन के 12 मैचों की मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हिस्से में आई है, जिसमें प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली गई थी।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और केएल राहुल (कप्तान) . बल्लेबाज: क्रिस गेल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और दीपक हूडा। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती। KKR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 26 अप्रैल (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।