IPL 2024 में PBKS ने जीते सिर्फ 5 मैच, जानिए कैसा रहा सफर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सफर समाप्त हो गया। इस टीम ने लीग स्टेज में सिर्फ 5 मैच ही जीते।
PBKS के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए।
उनकी गैरमौजूदगी का असर PBKS के प्रदर्शन पर देखने को मिला और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
आइए इस सीजन में PBKS के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही PBKS की टीम
PBKS की टीम 10 अंको के साथ (-0.353) तालिका में 9वें स्थान पर रही।
यह लगातार 10वां ऐसा सीजन रहा, जिसमें PBKS की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है।
विशेष रूप से 2014 में आखिरी बार PBKS लीग स्टेज से आगे बढ़ी थी। उस सीजन में जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम उपविजेता रही थी।
इसके अलावा 2008 में PBKS की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी।
सफर
बेहद खराब रहा PBKS का सफर
IPL 2024 में PBKS ने इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज की।
RCB और SRH ऐसी टीमें रही, जिन्होंने PBKS को 2-2 बार हराया।
PBKS की कप्तानी धवन, सैम कर्रन और जितेश शर्मा ने की।
PBKS की टीम से नीचे इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ही रही, जिसने सिर्फ 4 मैच ही जीते।
बल्लेबाज
PBKS से इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
PBKS की टीम से सबसे ज्यादा रन शशांक सिंह ने बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 14 पारियों में 44.25 की औसत के साथ 354 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे।
प्रभसिमरन सिंह ने 14 पारियों में 156.80 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 11 पारियों में 29.80 की औसत और 152.82 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए।
गेंदबाज
PBKS से इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
PBKS की टीम से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 26.57 की औसत के साथ 19 विकेट अपने नाम किए।
कर्रन ने 13 मैचों में 26.00 की औसत से 16 विकेट लिए।
पोल