
ट्रांसफर अपडेट: पोग्बा को सता रहा है यूनाइटेड नहीं छोड़ पाने का डर
क्या है खबर?
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा इस सीजन क्लब छोड़ने का विचार कर रहे हैं।
हालांकि, पोग्बा को हालिया खबरों से झटका ही लगा है क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह इस सीजन क्लब छोड़ पाने में सफल नहीं हो पाएंगे।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्लब पोग्बा को बेचने के लिए कीमत कम करने का विचार नहीं कर रही है।
कीमत
यूनाइटेड को चाहिए 160 मिलियन पौंड
2016 में यूनाइटेड ने पोग्बा को 89.3 मिलियन पौंड की कीमत में खरीदा था और तब वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
यूनाइटेड में अब तक पोग्बा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। मोरीनियो के जाने के बाद पोग्बा ने पिछले सीजन शानदार खेल दिखाया था।
हालांकि, पोग्बा को बेचने के लिए यूनाइटेड किसी भी हाल में 160 मिलियन पौंड से कम की कीमत लेने को तैयार नहीं है।
पोग्बा
पोग्बा को है डर कि उनके लिए इतनी महंगी कीमत कौन चुकाएगा?
पोग्बा क्लब छोड़ना चाहते हैं और उन्हेें अपने साथ जोड़ने के लिए यूरोप के कई टॉप क्लब तैयार भी हैं।
हालांकि, क्लब द्वारा इतनी ज़्यादा कीमत मांगने के बाद पोग्बा को डर लग रहा है कि उनके लिए कौन इतनी बड़ी बोली लगाएगा।
रियल मैड्रिड ने हाल ही में ईडन हजार्ड को साइन किया है और इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों को साइन कर चुके हैं।
युवेंटस भी इतनी बड़ी बोली शायद ही लगा पाएगी।
युवेंटस
कैश प्लस प्लेयर डील में पोग्बा को हासिल करने का कॉन्फिडेंस रखती है युवेंटस
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि युवेंटस अपने पुराने स्टार को वापस अपने साथ जोड़ना चाहती है।
पोग्बा को हासिल करने के लिए युवेंटस कैश के अलावा अपने मिडफील्डर डगलस कोस्टा को भी दे सकती है।
CalcioMercato के मुताबिक कोस्टा को बता दिया गया है कि युवेंटस को उनकी जरूरत नहीं है और उन्हें पोग्बा की डील में इस्तेमाल किया जाएगा।
देखना दिलचस्प होगा कि यह डील कितनी आगे तक पहुंचती है।