
प्रो कबड्डी लीग 2018: बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेट्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ टाई
क्या है खबर?
बीती रात प्रो कबड्डी लीग में जोन B की टॉप-2 टीमों में भिड़ंत हुई और मुकाबला उम्मीद से भी ज़्यादा रोमांचक रहा।
बेंगलुरू बुल्स और पटना पायरेट्स के बीच खेला गया मुकाबला 40-40 के स्कोर से टाई हुआ।
पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 17 तो वहीं बेंगलुरु के लिए रोहित कुमार ने 16 रेड अंक हासिल किए।
आखिरी रेड के पहले तक बेंगलुरु के पास एक अंक की बढ़त थी लेकिन पटना ने आखिरी रेड में मैच टाई कराया।
प्रदीप
प्रदीप नरवाल ने किया धमाल
प्रदीप नरवाल ने लगातार पटना के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीजन भी वह शानदार फॉर्म में हैं।
बीती रात बेंगलुरु के खिलाफ प्रदीप ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 अंक हासिल किए।
प्रदीप ने कुल 22 रेड लगाई और केवल पांच बार ही आउट हुए। उन्होंने 15 टच प्वाइंट हासिल किए और केवल दो प्वाइंट ही बोनस के रूप में लिए।
इस सीजन यह प्रदीप का 14वां सुपर टेन था।
रोहित कुमार
रोहित कुमार ने भी दिखाया अपना जलवा
रोहित कुमार ने अपनी कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स को इस सीजन शानदार शुरूआत दिलाई और टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचा दिया है।
बुधवार की रात भी उन्होंने पटना के खिलाफ अपनी टीम को आगे से लीड किया।
रोहित ने सीजन का पांचवा सुपर टेन लगाते हुए कुल 16 अंक हासिल किए। उन्होंने कुल 21 रेड लगाई, जिसमें वह केवल दो बार ही आउट हुए।
बोनस किंग के नाम से मशहूर रोहित ने सात बोनस अंक झटके।
पटना पायरेट्स
दूसरे हाफ में पटना ने की शानदार वापसी
पहले हाफ में ऑल आउट होने वाली पटना दूसरे हाफ के शुरूआत पर नौ अंकों से पीछे थी।
प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे हाफ के चौथे मिनट में ही बुल्स को ऑल आउट कर दिया।
मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले विकास ने दो अंकों वाली रेड लगाई लेकिन फिर भी पटना एक अंक से पीछे थी।
मैच की आखिरी रेड डू ऑर डाई थी जिसमें पवन सहरावत को आउट करके पटना ने मैच टाई कराया।
अंक तालिका
पटना की मुश्किलें बढ़ी
बेंगलुरु बनाम पटना मैच के टाई होने का बेंगलुरु पर तो ज़्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन पटना की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
जोन B में पटना के पास 20 मैचों में 55 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
चौथे स्थान पर काबिज बंगाल वारियर्स ने केवल 16 मैचों में 48 अंक हासिल किए हैं।
यदि बंगाल अगले चार मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करता है तो पटना को दूसरे स्थान से हटा सकता है।