पैट कमिंस ने टी-20 टीम में बदलाव के ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर जताई खुशी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को कंगारू टीम में कई बदलाव किए गए।
टीम के 6 खिलाड़ी (ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट, एडम जैम्पा और स्टीव स्मिथ ) इस सीरीज का हिस्सा थे, अब उन्हें आराम दे दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी रोबोट नहीं हैं।
बयान
युवाओं को मौका मिलेगा- कमिंस
विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कमिंस ने कहा कि वह विश्व कप खिलाड़ियों को वापस बुलाने के फैसले को समझते हैं।
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीने काफी व्यस्त रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि भारत दौरे पर कुछ युवा लोगों या उन लोगों को अवसर मिलेगा जो शायद पहले इलेवन में नहीं थे। मुझे लगता है कि ये महत्वपूर्ण दौरे हैं और आप इनसे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।"
बयान
खिलाड़ी इंसान हैं, रोबोट नहीं- कमिंस
फॉक्स क्रिकेट के हवाले से कमिंस ने कहा, "खिलाड़ी इंसान हैं। वे रोबोट नहीं हैं। विश्व कप में सब कुछ लगाना और फिर कुछ दिनों बाद खेलना।"
बता दें, विश्व कप फाइनल के 4 दिन बाद 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज शुरू हुई।
पहले 2 टी-20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली टीम दोनों मुकाबले हारी। आज उसकी नजर सीरीज बचाने पर होगी।
जानकारी
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम- मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन।