ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: पैट कमिंस ने दूसरी पारी में भी चटकाए 5 विकेट, 250 विकेट पूरे
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट लिए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही पाकिस्तान टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और मैच हार गई। यह कमिंस के टेस्ट करियर का 11वां 5 विकेट हॉल है। इसके साथ ही उन्होंने अपने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए।
कैसी रही कमिंस की गेंदबाजी?
कमिंस ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 49 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इमाम-उल-हक (12), शान मसूद (60), मोहम्मद रिजवान (35), आमेर जमाल (0) और शाहीन अफरीदी (0) को पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस ने मैच में गेंद को दोनों तरफ हवा में स्विंग कराया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उनकी रफ्तार और बाउंसर के आगे बल्लेबाज समर्पण करते नजर आए।
कमिंस ने पूरे किए 250 टेस्ट विकेट
कमिंस के नाम इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हुई है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में अपना तीसरा विकेट हासिल करते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। उन्होंने 57 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और मिशेल जॉनसन की बराबरी की है। इस मामले में डेनिस लिली (48), शेन वॉर्न (55), और ग्लेन मैक्ग्रा (55) ही उनसे आगे हैं।
कैसा रहा है कमिंस का टेस्ट करियर?
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 105 पारियों में 22.32 की उम्दा औसत के साथ 252 विकेट झटके हैं। उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने ग्राहम मैकेंजी को पीछे छोड़ा है जिनके टेस्ट में 246 विकेट थे।
कमिंस ने पहली में भी झटके से 5 विकेट
इससे पहले कमिंस ने पाकिस्तान की पहली पारी में भी 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उस दौरान उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1 मेडन ओवर के साथ 48 रन खर्च कर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (62), बाबर आजम (1), मोहम्मद रिजवान (42), आघा सलमान (5) और हसन अली (2) के विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी के कारण ही पाकिस्तान की पूरी टीम 264 रन पर ही सिमट गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराया
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 96.5 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा (63) रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर खत्म हो गई। शान मसूद ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 264 रन बनाए और पाकिस्तान को 316 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 237 रन ही बना पाई।