बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए भारत दौरा मुश्किलों से भरा रहा है। पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद टीम पर दबाव काफी बढ़ चुका है और अब उनके कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक समस्या के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान होंगे। कमिंस के साथ जोश हेजलवुड भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण हेजलवुड भी आखिरी दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
सीरीज में 2-0 से पीछे है ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। पहले दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। एश्टन एगर को भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है। कमिंस दोनों टेस्ट मैचों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है।
मां की बीमारी के कारण नहीं खेलेंगे कमिंस
कमिंस की मां अभी अस्वस्थ चल रही हैं। इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए बयान में कहा, "मैंने भारत वापस नहीं जाने का फैसला किया है। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं और उनको धन्यवाद देता हूं।" पहले टेस्ट में कमिंस ने 2 विकेट और दूसरे टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए।
दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद दुबई में थे स्मिथ
दूसरे टेस्ट के बाद स्मिथ अपनी पत्नी के साथ दुबई चले गए थे। गुरूवार शाम वह टीम के साथ जुड़े हैं। स्मिथ ने 2014 से 2018 तक 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। वह ऑस्ट्रेलिया के आखिरी भारत दौरे पर भी कप्तान थे। 2017 में उन्होंने 3 शतक भी लगाए थे। अब तक खेले गए दो टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 23.66 की औसत से 71 रन बनाए हैं।
पैट कमिंस के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने अब तक 49 मैच खेले हैं और 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 बार चार विकेट और आठ बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/23 की रही है। बल्लेबाजी में उन्होंने 924 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में कमिंस ने 75 मैचों में 124 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 50 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं।