जानिए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में क्यों खतरनाक साबित हो सकते हैं पैट कमिंस
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।
सीरीज में कंगारू टीम अभी 2-0 से आगे है, जिस तरह का प्रदर्शन पैट कमिंस की कप्तानी में इस टीम ने किया है। इन्हें हराना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल होगा।
तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा। इस मैदान पर कमिंस का प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
विकेट
सिडनी में 25 विकेट झटक चुके हैं कमिंस
SCG के मैदान पर कमिंस ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.72 की शानदार औसत के साथ 25 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 का रहा है।
अभी तक खेले गए टेस्ट सीरीज में भी कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके हैं।
पहले मैच में तो उन्होंने 3 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट की दोनो पारियों में कमिस के खाते में 5 विकेट हॉल आए।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ कमाल के हैं कमिंस के आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच साल 2019 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 20.30 की उम्दा औसत के साथ 33 विकेट झटके हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार 5 विकेट हॉल लिया है। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिया है।
कमिंस का इस एशिया टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 का रहा है।
2023
साल 2023 में कैसा रहा था कमिंस का प्रदर्शन?
कमिंस ने साल 2023 में शानदार गेंदबाजी की थी। वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 11 मैच में 27.50 की औसत से 42 विकेट झटके थे।
उन्होने 1 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/91 का रहा था।
कमिंस से ज्यादा साल 2023 में सिर्फ नाथन लियोन ने टेस्ट मैचों में विकेट लिए थे। उन्होने 10 टेस्ट में 47 विकेट झटके थे।
करियर
कैसा रहा है कमिंस का टेस्ट करियर?
कमिंस ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक 57 मुकाबले खेले हैं और 22.32 की औसत से 252 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में 14 बार 4 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 1,138 रन भी बनाए हैं।