Page Loader
पैट कमिंस ने रचा इतिहास, WTC में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने
कमिंस ने पूरे किए अपने 200 WTC विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पैट कमिंस ने रचा इतिहास, WTC में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने

Jan 05, 2025
01:31 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया। दरअसल, वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के सभी चक्रों को मिलाकर कुल 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। कमिंस के लिए WTC का तीसरा चक्र जोरदार चल रहा है, जिसमें उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

कमिंस ने 47 WTC में पूरे किए अपने 200 विकेट 

कमिंस ने सिडनी टेस्ट में कुल 5 विकेट (2/37 और 3/44) लिए। क्रिकइंफो के अनुसार, कमिंस ने 47 WTC मैचों में 22.63 की औसत से 200 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उन्होंने 9 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए। इस बीच उन्होंने 336 ओवर मेडेन भी किए। उनके बाद WTC में दूसरे सर्वाधिक विकेट उनके साथी गेंदबाज नाथन लियोन (196) और भारत के रविचंद्रन अश्विन (195) ने लिए हैं।

आंकड़े 

WTC के तीनों चक्र में कमिंस का प्रदर्शन

WTC 2019-21 में कमिंस ने 21.02 की औसत से 70 विकेट लिए। वह अश्विन से थोड़े पीछे थे, जिन्होंने 71 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2021-23 संस्करण में 22.15 की औसत से 57 विकेट लिए। वह दूसरे चक्र में पांचवें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज थे। WTC 2023-25 ​​में उन्होंने 24.54 की औसत से 73 विकेट लिए। मौजूदा चक्र में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ भारत के जसप्रीत बुमराह (77 विकेट) ने लिए हैं।

प्रदर्शन 

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमिंस का प्रदर्शन 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पैट कमिंस दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 पारियों में 21.36 की औसत के साथ 25 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया। कमिंस ने बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान देते हुए 159 रन बनाए थे। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ बुमराह ने लिए। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए।