भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे कैमरून ग्रीन, कप्तान पैट कमिंस ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फैंस के लिए नागपुर में भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आई है। कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। स्टीव स्मिथ ने बीते मंगलवार को ही ग्रीन की उपलब्धता पर संशय जाहिर की थी। भारत दौरे पर ग्रीन अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके हैं और उनकी गेंदबाजी भी सहज नहीं रही है।
मजबूत स्पिन आक्रमण के साथ उतरना चाहेंगी टीमें
नागपुर की पिच से भी पर्दा उठ चुका है और स्पिनर्स को मदद मिलने की पूरी संभावना है। पिच के दोनों तरफ स्पिनर्स का टप्पा पड़ने वाली जगह पर बिलकुल घास नहीं दिख रही है और रिपोर्ट्स हैं कि यहां रोलर भी नहीं चलाया गया है। भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरने की तैयारी में है। ऑस्ट्रेलिया भी टॉड मर्फी का डेब्यू कराकर 35 सालों में पहली बार एक टेस्ट में दो ऑफ-स्पिनर्स को उतार सकती है।