ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: लम्बे गैप के बावजूद टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने काफी लम्बे समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके अलावा उन्होंने लगभग एक साल से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट भी नहीं खेला है। अंतराल के बावजूद कमिंस का कहना है कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए तैयार हैं और तरोताजा महसूस कर रहे हैं। बता दें चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाले पहले एडिलेट टेस्ट से होनी है।
अपनी तैयारियों को लेकर क्या बोले कमिंस?
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेला था। इसके बावजूद वह तैयारियों को लेकर के आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने लगभग सात या आठ महीनों से लाल गेंद से नहीं खेला है। अच्छी बात यह है कि एडिलेड में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले हमारे पास आठ-नौ दिन हैं और हमें आज सेंटर विकेट मिली है। इसलिए मैं जाकर आठ ओवर गेंदबाजी करूंगा।"
ब्रेक के बावजूद टेस्ट में गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं- कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान कमिंस का मानना है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लगभग 20 मैच खेले हैं इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं मैच खेलने का आदि हूं यह सिर्फ प्रारूप बदलने की बात है। ब्रेक के बाद यहां (एडिलेड) आकर मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं। पिछले सप्ताह तक मैं अपने घर में था और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करना शानदार रहा।"
बॉलिंग फ्रेंडली विकेट चाहते हैं कमिंस
कमिंस ने उम्मीद जताई कि टेस्ट सीरीज में ऐसी पिच देखने को मिलेंगी जिसमें गेंदबाजों को मदद मिल सके, तभी बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला सम्भव हो सकेगा। उन्होंने आगे कहा, "जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया में हम चाहते हैं कि विकेटों में गति और उछाल हो। टेस्ट मैच में एक टीम 600 का स्कोर करेगी तो यह ठीक नहीं है। गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिये कुछ होना चाहिये।"
वनडे सीरीज में ऐसा रहा था कमिंस का प्रदर्शन
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में आठ ओवर्स में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दिए थे। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 10 ओवर्स में 67 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्हें तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से ब्रेक दिया गया। कमिंस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम रोल निभा सकते हैं, ऐसे में उनके वर्कलोड को कम करने के लिए लिमिटेड ओवर्स सीरीज से आराम दिया गया।
भारत के खिलाफ साधारण सा रहा है प्रदर्शन
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ छह टेस्ट में 28.68 की औसत से सिर्फ 22 विकेट लिए हैं। वह वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं। ऐसे में कमिंस आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे।