ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: पैट कमिंस ने 10वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही पाकिस्तान की पूरी टीम 264 रन पर पवेलियन लौट गई। उनके अलावा नाथन लियोन ने भी 4 विकेट अपने नाम किए। ये कमिंस के टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही कमिंस की गेंदबाजी?
कमिंस ने मैच में 20 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 48 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (62), बाबर आजम (1), मोहम्मद रिजवान (42), आघा सलमान (5) और हसन अली (2) को पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस ने मैच में दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराया। इसके साथ ही उन्होंने बाउंसर गेंदों से भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज उन्हें अच्छे से नहीं खेल पाया।
ऐसी रही पाकिस्तान की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया के 318 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 264 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त मिली। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला (62) और कप्तान शान मसूद (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कमिंस (5) और लियोन (4) के अलावा जोश हेजलवुड को मैच में 1 विकेट मिला। मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को कोई सफलता नहीं मिली।
दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ लिया 5 विकेट हॉल
पाकिस्तान के खिलाफ कमिंस 7वां टेस्ट मैच खेले रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 पारियों में 22.17 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। उन्होंने दूसरी बार अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया है। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/48 का रहा है। कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में सबसे शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ की है। उन्होंने 19 मैच में 24.10 की औसत से 91 विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है कमिंस का टेस्ट करियर?
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 104 पारियों में 22.58 की उम्दा औसत के साथ 247 विकेट झटके हैं। उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने ग्राहम मैकेंजी को पीछे छोड़ा है जिनके टेस्ट में 246 विकेट थे।