पार्थिव पटेल ने बताया RCB और नेशनल टीम के कप्तान के रूप में कोहली का अंतर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भी पटेल ने क्रिकेट खेला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी पटेल धोनी और कोहली दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं। अब पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और भारत के कप्तान कोहली में अंतर को समझाया है।
भारतीय कप्तान के रूप में हमेशा विकेट के बारे में सोचते हैं कोहली- पटेल
आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान पटेल ने कहा कि कोहली जब IPL में कप्तानी करते हैं तो वह भारत के कप्तान से अलग होते हैं। उन्होंने कहा, "कई बार टीम में किस तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं उसी पर कप्तान की आक्रामकता निर्भर होती है। जब कोहली भारत की अगुवाई करते हैं तो वह अलग कप्तान होते हैं। उनके पास बुमराह, शमी और अच्छे स्पिनर्स हैं तो वह हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते हैं।"
RCB में कोहली के पास होते हैं लिमिटेड ऑप्शन- पटेल
पटेल ने यह कहा कि RCB के पास अच्छी गेंदबाजी लाइनअप नहीं रही है और इसी कारण उसके कप्तान के रूप में कोहली के लिमिटेड ऑप्शन हैं। उन्होंने कहा, "RCB में वह टीम को उनकी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन कराने की कोशिश करते हैं। टीम कहां खेल रही है यह भी काफी अहम हो जाता है। यदि आपको विकेट से मदद नहीं मिल रही है तो आपको डिफेंसिव होना पड़ता है।"
कप्तान के रूप में IPL और नेशनल टीम के लिए ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में RCB ने 110 में से 49 मैच जीते हैं और दो बार RCB अंक तालिका में आठवें, एक बार सातवें, एक बार छठे और दो बार पांचवें स्थान पर रही है। भारत के लिए कोहली सबसे ज़्यादा सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 55 में से 33 टेस्ट जीते हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 89 में से 62 वनडे और 37 में से 22 टी-20 जीते हैं।
इससे पहले पटेल ने बताया था धोनी, रोहित और कोहली की कप्तानी में अंतर
पटेल ने कहा धोनी खिलाड़ियों को अपनी स्टाइल में खेलने की छूट देते हैं और वह खुद को जाहिर करने की जगह देते हैं। रोहित के बारे में बताते हुए पटेल ने कहा कि वह अपनी प्लानिंग अच्छी तरीके से करते हैं और गेंदबाजों से मीटिंग में वह पूरी तरह शामिल होते हैं। पटेल ने कोहली को सबसे अलग और हमेशा फ्रंट पर रहने की कोशिश करने वाला कप्तान बताया।