पेरिस पैरालंपिक 2024: तुलसीमति ने बैडमिंटन में जीत रजत पदक, मनीषा को मिला कांस्य
पेरिस पैरालंपिक 2024 में सोमवार को भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तुलसीमति मुरुगेसन ने महिला SU5 श्रेणी में रजत पदक अपने नाम किया। यह उनका पैरालंपिक में पहला पदक है। तुलसीमति को फाइनल मुकाबले में चीन की यांग किउ जिया से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसी तरह अन्य भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने SU5 श्रेणी में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्हें सेमीफाइनल में तुलसीमति से हार झेलनी पड़ी थी।
कैसे रहे दोनों मुकाबले?
तुलसीमति को फाइनल मुकाबले में यांग किउ से कड़ी चुनौती मिली और उन्हें पहले सेट में 17-21 से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद दूसरे सेट में तुलसीमति ने अपनी लय खो दी और उन्हें एकतरफा अंदाज में 10-21 हार मिली। इस तहर उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसी तरह मनीषा को सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी हमवतन तुलसीमति से पहले सेट में 21-12 और दूसरे सेट में 21-8 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
तुलसीमति ने रचा इतिहास
तुलसीमति को भले ही फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ये मैच उनके साथ-साथ पूरे देश के लिए काफी खास है। वह पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई है। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'तुलसीमति का रजत पदक जीतना बेहद गर्व का क्षण है! उनकी सफलता कई युवाओं को प्रेरित करेगी। खेल के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है। उन्हें बहुत बधाई।'