पेरिस पैरालंपिक 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय पदक विजेताओं से की बात, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से रविवार को फोन पर बात की और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल के साथ एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतने वाली प्रीति पाल से बता की। बता दें कि पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक 5 पदक जीत चुके हैं, जिसमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य हैं।
यहां देखें वीडियो
प्रधानमंत्री ने आगामी मुकाबलों के लिए दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात करने के दौरान प्रत्येक पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा को आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें अवनि अन्य स्पर्धा में हिस्सा लेने के कारण प्रधानमंत्री से बात नहीं कर पाई।
12 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है भारत
भारत पेरिस पैरालंपिक में 12 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है, जो टोक्यो 2020 की तुलना में 3 अधिक है। भारतीय पैरा एथलीट पेरिस 2024 में 3 नए खेलों में भी हिस्सा लेंगे, जिनमें पैरा साइकिलिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो शामिल हैं। टोक्यो 2020 भारत के सबसे सफल पैरालंपिक खेल थे, जिसमें देश ने 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य सहित 19 पदक जीते थे। ऐसे में इस बार भी भारतीय एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।