पेरिस पैरालंपिक 2024: ओपनिंग सेरेमनी में दिखा गजब का रोमांच, इन भारतीय खिलाड़ियों ने थामा तिरंगा
पेरिस अपने पहले पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार है, इसकी शुरुआत 28 अगस्त को एक भव्य उद्घाटन समारोह से हुई। इस बार भारत के 80 से अधिक खिलाड़ियों का दल पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा ले रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में भारत के सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव ध्वजवाहक के रूप में नजर आए। हजारों एथलीटों ने चैंप्स-एलिसीस एवेन्यू से मध्य पेरिस के प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड तक परेड की, जिसे 50,000 से ज्यादा लोगों ने देखा।
4,000 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
पेरिस ओलंपिक के तरह ही उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया था। सबसे बड़ा दल ब्राजील का था, जिसमें खिलाड़ियों को लेकर 250 ज्यादा लोग थे। फ्रांस की टीम सबसे अंत में पहुंची और भीड़ ने जोरदार तालियां बजाईं, जिसके बाद लोगों ने लोकप्रिय फ्रांसीसी गीतों को गाया। समापन समारोह राष्ट्रीय स्टेडियम, स्टेड डी फ्रांस में आयोजित किया जाएगा। बता दें, इन खेलों में 4,000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पिछली बार भारत ने जीते थे 19 पदक
इस बार पेरिस पैरालंपिक खेल 8 सितंबर तक चलने वाला है। भारत की ओर से इस बार खेलों में 84 खिलाड़ियों का दल गया है जो 12 खेलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। पिछले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 स्वर्ण समेत कुल 19 पदक जीते थे। पिछले खेलों में भारत ने पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया था। इस बार भारतीय खिलाड़ियों का दल और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगा।
भारत के सबसे ज्यादा 38 खिलाड़ी ले रहे एथलेटिक्स में हिस्सा
पेरिस पैरालंपिक में भारत के सबसे ज्यादा 38 खिलाड़ी एथलेटिक्स में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। पैरा एथलेटिक्स 30 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल पर सबकी नजरें रहेंगी। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 68.55 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वह इस बार अपनी स्वर्णिम सफलता को दोहराने का प्रयास करेंगे। अंतिल ने हाल ही में कहा था कि उनका लक्ष्य 80 मीटर का होगा।