पेरिस ओलंपिक 2024: नोवाक जोकोविच ने जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में कार्लोस अल्कराज को हराया
पेरिस ओलंपिक 2024 में सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने पुरुषों के एकल वर्ग के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज को 7-6, 7-6 से हरा दिया। यह जोकोविच का ओलंपिक इतिहास में पहला स्वर्ण पदक है। वह इससे पहले बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके थे। वहीं, युवा अल्कराज का यह पहला ओलंपिक रजत है। आइए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
24 ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद ओलंपिक में पहली बार जीता स्वर्ण
पुरुष टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच ने पहली बार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वह पिछले टोक्यो ओलंपिक खेलों में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके थे। जोकोविच ने 2024 पेरिस ओलंपिक स्वर्ण जीतकर करियर गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया है। बता दें कि गोल्डन स्लैम वह होता है जो अपने करियर के सभी चार ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक स्वर्ण जीतता है।
गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने जोकोविच
जोकोविच टेनिस एकल में गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने हैं। वह अब आंद्रे अगासी, नडाल, स्टेफी ग्राफ और सेरेना विलियम्स की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा जोकोविच का सफर
जोकोविच ने पहले राउंड में मैथ्यू एबडेन को 6-0, 6-1 से हराया। दूसरे राउंड में उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को 6-1, 6-4 से हराया था। तीसरे राउंड में, जोकोविच ने जर्मनी के डोमिनिक कोएफ़र को 7-5, 6-3 से हराया। सर्बियाई दिग्गज ने स्टेफानोस सितसिपास (6-3, 7-6) के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता। उन्होंने सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी को (6-4, 6-2) को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
ऐसा रहा अल्काराज का सफर
स्पेन के युवा खिलाड़ी अल्कराज ने पहले राउंड में लेबनान के हैडी हबीब को 6-3, 6-1 से हराया। नीदरलैंड के टैलोन ग्रीक्सपूर के विरुद्ध (6-1, 7-6) उन्होंने अपना दूसरा मैच जीता। तीसरे दौर में उन्होंने रोमन सफीउलिन को 6-4, 6-2 से हराया। अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-4, 7-6 से मात दी। उन्होंने सेमीफाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 6-1 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
जोकोविच ने अल्कराज के खिलाफ दर्ज की अपनी चौथी जीत
यह जोकोविच की अल्कराज के खिलाफ चौथी जीत है। वह इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ 3 मैच हार चुके हैं। बता दें की अल्कराज ने विंबलडन फाइनल में 2 बार जोकोविच को हराया है। इसके अलावा उन्होंने 2022 में एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड में भी सर्बियाई दिग्गज को हराया था। जोकोविच ने 2023 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में अल्कराज को हराया था। उन्होंने एटीपी मास्टर्स 1000 सिनसिनाटी और एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में भी अल्कराज को शिकस्त दी थी।