
पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, पदक के करीब पहुंची
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को कुश्ती में भारत के लिए बड़ी खबर आई है।
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7 -5 से हरा दिया।
इससे पहले उन्होंन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 के अंतर से हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत की थी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्वार्टर फाइनल
रोचक रहा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
पहले राउंड में विनेश ने 2 अंक बटोरकर अच्छी शुरुआत की। दूसरी तरफ ओक्साना ने काफी प्रयास किया लेकिन, अनुभवी विनेश के खिलाफ वह अंक नहीं जुटा सकी।
दूसरे राउंड में कड़ी मशक्कत के बीच दोनों खिलाड़ियों ने 5-5 अंक हासिल किए और आखिरकार मुकाबला विनेश ने 7-5 से अपने नाम किया।
अब सेमीफाइनल में विनेश का सामना क्यूबा की गुजमान लोपेज से होगा। यह मुकाबला आज रात को खेला जाएगा।
प्रदर्शन
अपने पहले मैच में विनेश ने विश्व नंबर-1 यूई सुसाकी को हराया था
विनेश की मुकाबले में शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। इस भार वर्ग में विश्व की नंबर एक महिला पहलवान सुसाकी ने उन्हें दमदार खेल दिखाते हुए पहले 2 राउंड में ही विनेश को 2-0 से पछाड़ दिया था।
इसके बाद विनेश ने हार नहीं मानी और वापसी करते हुए 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत से भारत की ओलंपिक में एक और पदक की उम्मीद बढ़ गई है। जीत के बाद विनेश भावुक हो गई थी।
पदक
क्या विनेश कुश्ती में भारत को दिलाएगी 8वां पदक?
गौरतलब है कि भारत के 7 ओलंपिक पदक कुश्ती में आए हैं। इसमें 2 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं।
केडी जाधव ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान थे। उन्होंने 1952 में कांस्य पदक जीता था।
उसके बाद सुशील कुमार ने 2008 और 2012 योगेश्वर दत्त ने 2012, साक्षी मलिक ने 2016, रवि कुमार दहिया ने 2020 और बजरंग पुनिया ने भी 2020 में पदक दिलाया था।
ऐसे में विनेश से 8वें पदक की उम्मीद होगी।
टेबल टेनिस
टेबल टेनिस में पुरुष टीम चीन से हारी
टेबल टेनिस में पुरुष टीम को चीन के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
पहले मैच में युगल के मुकाबले में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग की जोड़ी ने भारत की हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को 11-2, 11-3, 11-7 से हरा दिया।
दूसरे मैच में चीन के जेनडॉन्ग फैन ने अचंता शरत कमल को 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हरा दिया। तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से हरा दिया।