पेरिस ओलंपिक 2024: सात्विक-चिराग की जीत के साथ शुरुआत, इन्होंने भी जीते मुकाबले
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन निराशाजनक शुरुआत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए टेबल टेनिस और बैडमिंटन में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। बैडमिंटन में भारत की पदक की प्रमुख उम्मीद लक्ष्य सेन ने अपने एक मुकाबले में और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इसी तरह हरमीत देसाई ने टेबल टेनिस में अपना पुरुष एकल मुकाबला जीता।
कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
लक्ष्य ने पुरुष एकल मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से मात दी। सेन ने पहला गेम आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में कॉर्डन ने वापसी का प्रयास किया। हालांकि, इसके बाद भी लक्ष्य ने मैच अपने नाम कर लिया। इसी तरह सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फ्रांस के रोनन लेबर और लुकास कोरवी की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से हरा दिया। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 23 मिनट और दूसरा 22 मिनट में जीता।
टेबल टेनिस में हरमीन ने जगाई उम्मीद
टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी हरमीत ने भी भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा है। उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में यमन के जायद एबो को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। हरमीत ने 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 के एकतरफा अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही हरमीत ने राउंड ऑफ 64 में अपनी जगह पक्की कर ली है।