पेरिस ओलंपिक 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर से फोन पर की बात, दी बधाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को भारत के नाम पहला पदक आया है। भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 221.7 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वह निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनसे फोन पर बात कर जीत की बधाई दी है। आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या कुछ बातें हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाकर को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने भाकर से फोन पर कहा, "खूब-खूब अभिनंदन आपको, बहुत बहुत बधाई। मैं तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं। वैसे पॉइंट वन से रजत पदक रह गया, लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया है।" उन्होंने कहा, "आपको 2 प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं, जो निशानेबाजी में मेडल लाई हो। मेरी तरफ से बहुत बधाई है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक का भी जिक्र किया
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 का जिक्र करते हुए कहा, "देखिए टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपके साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी, शुरुआत बहुत अच्छी है।" बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भाकर की पिस्टल में तकनीकी खराबी आ गई थी और वह मैच के शुरुआती 20 सैकंड तक कोई निशाना नहीं लगा पाई थी।
मनु ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
मनु ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, 'आपके आशीर्वाद के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी धन्यवाद। मैं सभी समर्थन और प्रोत्साहन के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं। यह बहुत मायने रखता है।'