पेरिस ओलंपिक 2024: निखत जरीन महिला बॉक्सिंग के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची, अर्जुन भी जीते
पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार का दिन भारत के नाम रहा है। निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतते हुए भारत के पदकों का खाता खोल दिया है। इसके अलावा मुक्केबाज निखत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में पहला मैच जीतते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसी तरह अर्जुन बाबुता ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
निखत ने जर्मनी की मैक्सी करीना को दी मात
दो बार की विश्व चैंपियन निखत ने जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 28 वर्षीय निखत ने नॉर्थ पेरिस एरेना में अंतिम 32 दौर के मुकाबले में मैक्सी करीना के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। निखत के सामने 1 अगस्त को प्री-क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू की चुनौती होगी। उन्हें पहले दौर में बाई मिली है।
अर्जुन ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया
निशानेबाज अर्जुन ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में 7वें स्थान पर रहने के साथ ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बाबुता ने कुल 630.1 का स्कोर बनाया था। हालांकि, एक अन्य भारतीय संदीप सिंह 629.3 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए। भारत की श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के महिला एकल राउंड में स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टीना कालबर्ग को 4-0 से हरा दिया।
मनीका बत्रा ने भी जीता अपना पहला मुकाबला
भारत की मनिका बत्रा टेबल टेनिस महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को कड़े मुकाबले में 4-1 से हराया। मनिका ने 5 गेम में 11-8, 12-10, 11-9, 9-11 और 11-4 के अंतर से जीत अर्जित की।