LOADING...
पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर ने जताया आभार, कहा- यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं
मनु भाकर ने अपने समर्थकों का जताया आभार (तस्वीर: एक्स/@realmanubhaker)

पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर ने जताया आभार, कहा- यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं

Aug 03, 2024
07:47 pm

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का यादगार सफर समाप्त हो गया है। शनिवार को वह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए एक और पदक जीतने से चूक गई। हालांकि, उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और दूसरा 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में 2 कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति का आभार जताया है।

संदेश

मनु ने क्या दिया संदेश?

22 वर्षीय मनु ने एक्स पर लिखा, 'मुझे मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से बेहद खुशी है। 2 कांस्य पदक जीतना सपना सच होने जैसा है। यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ दिया।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इसे अपने परिवार, कोच जसपाल राणा सर और NRAI, TOPS, SAI, OGQ, परफॉर्मैक्स और खासकर हरियाणा सरकार सहित अपने समर्थकों के अटूट समर्थन के बिना कभी नहीं कर पाती।'

आभार

मनु ने ऐसे जताया आभार

मनु ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'अपने देश के लिए सबसे बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करना और अच्छा प्रदर्शन करना बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी का प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।' बता दें कि मनु ने एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर नया इतिहास लिखा है।