पेरिस ओलंपिक 2024: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराते हुए ओलंपिक इतिहास में पहली बार अंतिम-8 में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने निर्णायक मुकाबले में एडिना डियाकोनू को 11-5, 11-9, 11-9 से हराया और टीम को अगले दौर में पहुंचाया। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने इस तरह से जीता मुकाबला
पहले मैच में भारत की श्रीजा अकुला और अर्चना कामत की जोड़ी ने 11-9, 12-10 और 11-7 से सीधे गेम में जीत दर्ज की। इसके बाद बत्रा ने दूसरे मैच में बर्नाडेट को 11-5, 11-7, 11-7 से हराते हुए बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे मैच को रोमानिया ने जीतते हुए स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। आखिर में पांचवें और निर्णायक मैच में बत्रा ने टीम को जीत दिला दी।
पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं भारतीय महिला टीम
यह ओलंपिक में टीम टेबल टेनिस स्पर्धाओं (पुरुष और महिला) में भारत की पहली भागीदारी है। बता दें कि पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं को 2008 (बीजिंग) ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था।
व्यक्तिगत मैचों में कैसा रहा था अकुला और बत्रा का प्रदर्शन
इससे पहले पेरिस खेलों में श्रीजा और मनिका ने महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में इतिहास रचा था। अकुला सिंगापुर की झेंग जियान पर 4-2 की जीत के साथ ओलंपिक एकल में अंतिम-16 तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय पैडलर बनीं थी। उनसे पहले बत्रा राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी रही थी। हालांकि, ये दोनों भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी।