पेरिस ओलंपिक 2024: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा से भारतीय चुनौती समाप्त
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन निशानेबाजी की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारत की इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह की जोड़ी फाइनल में जगह बनने से चूक गई और 12वें स्थान पर रही। इसी तरह रमिता जिंदलकी और अर्जुन बबुता की जोड़ी भी छठे स्थान के साथ क्वालीफाई नहीं कर पाई। शीर्ष 4 टीमों ने ही पदक राउंड के लिए क्वालिफाई किया है।
कैसा रहा भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन?
स्पर्धा के पहले सेट में रमिता और अर्जुन ने कुल 208.7 अंक हांसिल किए और शीर्ष 5 में जगह बनाई। इसी तरह एलावेनिल और संदीप सिंह की जोड़ी 207 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही। इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में भी भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा। रमिता-अर्जुन की जोड़ी ने 628.7 अंक के साथ छठे स्थान तक ही पहुंच पाई। इसी तरह इलावेनिल-संदीप की जोड़ी ने 626.3 अंक के साथ 12वें स्थान पर रही।
रोइंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे बलराज
भारत के बलराज पंवार भी रोइंग स्पर्धा में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, वह अब रेपचेज में पहुंच चुके हैं और उन्हें पदक राउंड में जगह बनाने के लिए इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। बलराज ने 7:07.11 मिनट का समय निकाला, जो मिस्र के अब्देलखलेक एल्बाना के 7:05.06 मिनट से कम है, जिन्होंने पहले हीट से क्वार्टर फाइनल के लिए अंतिम स्थान प्राप्त किया है।