Page Loader
पेरिस ओलंपिक 2024: मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की दमदार जीत, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की दमदार जीत (तस्वीर: एक्स/@ianuragthakur)

पेरिस ओलंपिक 2024: मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की दमदार जीत, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Jul 31, 2024
04:25 pm

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने जीत से शुरुआत की है। महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में उन्होंने नॉर्वे की सुन्नीवा होफस्टैड के खिलाफ राउंड ऑफ-16 मुकाबले में जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। बोरगोहेन के जोरदार मुक्कों का होफस्टैड के पास कोई जवाब नहीं दिखा और आखिरकार भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से ये मुकाबला जीता। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

पदक 

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं लवलीना

लवलीन अपने दूसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। वह टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक में वह 69 किग्रा वर्ग में पदक जीती थी और पेरिस खेलों में उन्होंने अपना वर्ग बदला है। टोक्यो में लवलीना को सेमीफाइन मुकाबले में तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली से हार मिली थी। उन्हें हराने वाली सुरमेनेली ने ही आखिरकार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।

जानकारी

अगला मुकाबला जीतकर पदक सुनिश्चित कर लेंगी लवलीना 

लवलीना अब क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त मुक्केबाज ली कियान (4 अगस्त) से भिड़ेंगी। अगर भारतीय मुक्केबाज ये मैच जीत लेती हैं तो ओलंपिक में अपना दूसरा पदक सुनिश्चित कर लेंगी।

एशियाई खेल 

एशियाई खेलों के फाइनल में भी चीनी मुक्केबाज से हार चुकी हैं लवलीना

लवलीना ने 2022 के एशियाई खेलों में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। भारतीय मुक्केबाज ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बैसन मानेकॉन को सर्वसम्मति से (5-0) से हराया था। हालांकि, वह स्वर्ण पदक का मुकाबला हार गई थी। बता दें कि फाइनल में उन्हें चीन की कियान ने ही 5-0 से हराया था। ऐसे में लवलीना के पास इस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा।

इतिहास 

इतिहास रचने के करीब हैं लवलीना

टोक्यो ओलंपिक में लवलीना, मैरी कॉम और विजेंदर सिंह के साथ ओलंपिक पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनीं थी। बता दें कि 2008 में विजेंदर ओलंपिक पदक (कांस्य) जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने थे। मैरी कॉम ने 2012 लंदन खेलों में महिलाओं की फ्लाईवेट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। लवलीना अब ओलंपिक के इतिहास में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बन सकती हैं।