Page Loader
पेरिस ओलंपिक 2024: तीरंदाजी में अंकिता-धीरज का कमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह
तीरंदाजी के सेमीफाइनल में पहुंची अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा की जोड़ी (तस्वीर: एक्स/@sportwalkmedia)

पेरिस ओलंपिक 2024: तीरंदाजी में अंकिता-धीरज का कमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Aug 02, 2024
06:08 pm

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही है। तीरंदाजी स्पर्धा में अब तक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी अब पदक से केवल 1 जीत दूर है। इस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले शाम 7:01 बजे से खेले जाने हैं। ऐसे में भारत की पदक की उम्मीद बरकरार है।

प्रदर्शन

कैसा रहा अंकिता और धीरज का प्रदर्शन?

अंकिता और धीरज की जोड़ी ने दोपहर 1:20 बजे शुरू हुए प्री क्वार्टर फइनल मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी डियांडा कोरुनिसा और आरिफ पांगेस्तू को 5-1 से हरा दिया। भारतीय जोड़ी ने 2-2 शॉट्स के 6 राउंड में से 5 में जीत हासिल की। इसके बाद शाम को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने स्पेन की जोड़ी को करीबी मुकाबले में 5-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ इस स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बढ़ गई है।

निराशा

जूडो में मिली निराशा

भारत को जूडो स्पर्धा में निराशा मिली है। भारत की तूलिका मान 78 किलो भारवर्ग में पहले दौर के अपने मैच में क्यूबा की पूर्व ओलंपिक और विश्व चैम्पियन इडालिस ऑर्टिज से हार गई हैं। इसके साथ ही जूडो की महिला स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। बता दें कि तूलिका ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को इस स्पर्धा में रजत पदक दिलाया था, लेकिन इस बार वह भारतीय उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई हैं।