
PKL: सबसे महंगे दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बने परदीप, ऐसी रही सीजन की नीलामी
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने कबड्डी के मैट पर ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन अब उन्होंने प्रो कबड्डी की नीलामी में भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। परदीप सबसे महंगे दाम में बिकने वाले प्रो कबड्डी खिलाड़ी बन गए हैं।
लीग के आठवें सीजन की नीलामी के दूसरे दिन यूपी योद्धा ने परदीप को एक करोड़ 65 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है।
परदीप नरवाल
पांच सीजन बाद दूसरी टीम से खेलेंगे परदीप
लीग के दूसरे सीजन से ही परदीप पटना पाइरेट्स के लिए खेलते आ रहे थे और लगातार पांच सीजन के बाद वह पहली बार किसी दूसरी टीम से खेलते दिखेंगे। परदीप के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन यूपी ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें हासिल कर लिया।
इससे पहले लीग के छठे सीजन में मोनू गोयत को हरियाणा स्टीलर्स ने लीग के सबसे अधिक 1.51 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।
अन्य रेडर्स
दूसरे इन रेडर्स को भी मिली बड़ी रकम
परदीप के अलावा कुछ अन्य रेडर्स को भी दूसरे दिन बड़ी रकम मिली। 30 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटंस ने फाइनल बिड मैच की मदद से 1.30 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन कर लिया।
तमिल थलाइवाज ने युवा रेडर मंजीत को 92 लाख रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा है। पिछले सीजन गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सचिन को पटना ने 84 लाख रुपये की कीमत में खरीदा।
राहुल चौधरी
राहुल चौधरी को नहीं मिली बड़ी रकम
परदीप के बाद लीग के दूसरे सबसे बेहतरीन रेडर राहुल चौधरी के लिए नीलामी अच्छी नहीं रही और उन्हें काफी कम रकम मिली। राहुल को पुणेरी पल्टन ने 40 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है।
पिछले दो सीजन से राहुल की मांग में गिरावट आई है और वह लगातार तीसरे सीजन अलग टीम से खेलते दिखेंगे। दीपक निवास हूडा को भी इस सीजन केवल 55 लाख रुपये ही मिले हैं।
डिफेंडर
सुरजीत सिंह बने सबसे महंगे डिफेंडर
दिग्गज डिफेंडर सुरजीत सिंह को तमिल थलाइवाज ने 75 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है और वह फिलहाल इस सीजन के सबसे महंगे डिफेंडर हैं। रविंदर पहल को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 74 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है।
पुणेरी पल्टन ने बेहतरीन काम करते हुए बलदेव सिंह और विशाल भारद्वाज के रूप में दो बेहतरीन डिफेंडर्स को साइन किया है। दोनों के लिए फ्रेंचाइजी ने 60-60 लाख रुपये चुकाए हैं।