
प्रो कबड्डी लीग 2019: प्रदीप और जयदीप ने दिलाई पटना पाइरेट्स को तेलुगू टाइटंस पर जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) नें तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 34-22 के अंतर से हरा दिया है।
पटना के लिए एक बार फिर प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और 7 प्वाइंट हासिल किए।
डिफेंडर जयदीप ने पटना के लिए शानदार खेल दिखाते हुए 6 टैकल प्वाइंट लिए।
टाइटंस के स्टार खिलाड़ी एक बार फिर फ्लॉप रहे और उन्हें लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है।
जयदीप
जयदीप रहे पटना के डिफेंस के हीरो
पटना को अपने पहले मुकाबले में डिफेंस की गलती के कारण करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मुकाबले में पटना के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया।
जयदीप ने पटना की डिफेंस को लीड करते हुए शानदार हाई फाइव लगाया। मुकाबले में जयदीप ने कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
नीरज कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक सुपर टैकल सहित कुल 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
रेडर्स
प्रदीप की अगुवाई में पटना के रेडर्स ने किया कमाल
पटना ने इस मुकाबले में प्रदीप नरवाल, जैंग कुन ली और मोहम्मद मघसूद्लू के रूप में तीन रेडर्स को उतारा था।
प्रदीप ने अपने स्वाभाविक तरीके से खेलते हुए सबसे ज़्यादा 7 रेड प्वाइंट हासिल किए।
जैंग कुन ली ने भी समय-समय पर प्वाइंट हासिल करते हुए कुल 4 प्वाइंट हासिल किए।
मोहम्मद मघसूद्लू ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई और टैकल तथा रेड दोनों प्वाइंट हासिल किए।
टाइटंस
एक बार फिर फ्लॉप रहे टाइटंस के स्टार खिलाड़ी
टाइटंस के लिए इस सीजन सबसे बड़ी चिंता विशाल भारद्वाज और अबोज़ार मिघानी का लगातार फ्लॉप होना है।
इस मुकाबले में भी विशाल केवल 2 टैकल प्वाइंट ले सके तो वहीं अबोज़ार भी केवल 2 टैकल प्वाइंट हासिल कर सके।
ऑलराउंडर फरहाद मिलाघार्दन ने सबसे ज़्यादा निराश किया और वे केवल 1 प्वाइंट ही ले सके।
पिछले मुकाबले में तूफान मचाने वाले सूरज देसाई बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।