धोनी के विकल्प माने जा रहे ऋषभ पंत अब पानी पीला रहे हैं- आशीष नेहरा
भारतीय क्रिकेट टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कभी टीम के अहम सदस्य होते हैं तो कभी उन्हें टीम में जगह ही नहीं मिल पाती है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में इस चीज का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को रिप्लेस करने के लिए तैयार किए जा रहे पंत आज पानी ढो रहे हैं।
धोनी को रिप्लेस करने वाला बताए गए पंत ड्रिंक ढो रहे- नेहरा
नेहरा ने कहा कि हमारे पास काफी सारे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय तक बैक किए जाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, "आज भी जब हम वनडे टीम में नंबर पांच और छह की बात करते हैं तो हम इसको लेकर श्योर नहीं होते हैं। केएल राहुल पांचवें नंबर पर खेल रहे हैं, पंत जिन्हें धोनी को रिप्लेस करने वाला बताया जा रहा था ड्रिंक ढो रहे हैं।"
मुझे पता है कि पंत ने मौके गंवाए हैं- नेहरा
नेहरा ने आगे कहा, "मुझे पता है कि उन्होंने अपने मौके गंवाए हैं और इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन आपने उन्हें टीम से बाहर क्यों नहीं किया? क्योंकि आपको पता है कि उनके अंदर क्षमता है।"
कोहली के बयान पर भी नेहरा ने दी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज़ में 3-0 की हार के बाद विराट कोहली ने कहा था कि इस साल वनडे क्रिकेट उनके लिए ज़्यादा महत्वूर्ण नहीं है और नेहरा ने इस पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, "यह कहना गलता है कि यह साल टी-20 का है तो हम वनडे पर ज़्यादा ध्यान नहीं देंगे। यदि इसका मतलब नहीं है तो फिर आप खेलने ही क्यों आए हैं।"
14 जनवरी को पंत ने खेला था आखिरी लिमिटेड ओवर मुकाबला
जनवरी 2020 के पहले हफ्ते तक लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के लिए नंबर वन विकेटकीपिंग च्वाइस रहने वाले पंत अचानक टीम से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान पंत के चोटिल होने के बाद राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। इसके बाद से पंत को लिमिटेड ओवर्स में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और राहुल लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।
पंत के प्रदर्शन में रही है निरंतरता की कमी
2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पंत अब तक 27 टी-20 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 410 रन बना चुके हैं। उन्होंने 16 वनडे में एक अर्धशतक सहित 374 तो वहीं 13 टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 814 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका औसत 20 तो वहीं वनडे में 26 का ही रहा है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वह लगातार फेल हो रहे हैं।