Page Loader
स्पेशल टैलेंट हैं पंत, चुनाव का काम सिलेक्टर्स पर छोड़ दीजिए- सौरव गांगुली

स्पेशल टैलेंट हैं पंत, चुनाव का काम सिलेक्टर्स पर छोड़ दीजिए- सौरव गांगुली

लेखन Neeraj Pandey
Jan 07, 2020
07:04 pm

क्या है खबर?

इस बात में कोई शक नहीं हैै कि भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट फिलहाल रिषभ पंत को भविष्य के खिलाड़ी के तौर पर देख रही है। महेंद्र सिंह धोनी के लगातार मैदान से दूर रहने की स्थिति में पंत को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। भले ही पंत लगातार आलोचनाओं का भी शिकार हो रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली उन्हें स्पेशल टैलेंट मानते हैं।

बयान

स्पेशल टैलेंट हैं पंत- गांगुली

भले ही पंत की लगातार आलोचना हो रही है, लेकिन उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान का सपोर्ट मिला है। गांगुली ने कहा, "ये सिलेक्शन के मसले है जिससे चयनकर्ता निपटते हैं। पंत स्पेशल टैलेंट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में हमने देखा कि वह कैसा खेल सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पंत का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन अंत में मामला सिलेक्टर्स के हाथ में होता है।

मांग

पंत की जगह सैमसन को शामिल किए जाने की उठ रही मांग

लगातार पंत के खराब प्रदर्शन के बाद केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है। हालांकि, सैमसन लगातार टीम में शामिल तो किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। बहुत सारे लोगों का कहना है कि पंत को जरूरत से ज़्यादा मौके दिए जा रहे हैं और उनकी जगह लेने के लिए सैमसन उपयुक्त खिलाड़ी हैं।

संकेत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत ने दिए थे पॉजिटिव संकेत

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पंत ने पॉजिटिव संकेत दिए थे। उन्होंने पहले मुकाबले में भारत की पारी को संभाला था। पंत ने 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर (70) के साथ भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरे वनडे में उन्होंने 16 गेंदों में ही 39 रन ठोंक दिए थे। टी-20 सीरीज़ में भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं।

कोच

पंत के लिए स्पेशल विकेटकीपिंग कोच रखेगी BCCI

हाल ही में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पंत को संदेश देते हुए कहा था कि उन्हें अपनी विकेटकीपिंग सुधारनी होगी। प्रसाद ने यह भी बताया कि पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स को सुधारने के लिए BCCI उनके लिए स्पेशल विकेटकीपिंग कोच रखने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि पंत पहले किरन मोरे के अंडर अपनी विकेटकीपिंग पर काम कर चुके हैं।