
पंत और साहा वर्तमान समय में देश के दो बेस्ट विकेटकीपर हैं- सौरव गांगुली
क्या है खबर?
पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जुलाई 2019 के बाद से दोबारा नहीं खेलने से ही लगातार भारतीय टीम के विकेटकीपर को लेकर बात चल रही है।
धोनी के संन्यास लेने के बाद अब टीम को स्थाई विकल्प की जरूरत है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि पंत और रिद्धिमान साहा वर्तमान समय में भारत के बेस्ट विकेटकीपर्स हैं।
आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
पंत और साहा हमारे देश के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज- गांगुली
लगातार मौके मिलने के बावजूद अपनी जगह पक्की नहीं कर सकने के बावजूद पंत को BCCI अध्यक्ष का सपोर्ट मिल रहा है।
गांगुली ने PTI से बात करते हुए कहा, "पंत और साहा हमारे देश के दो बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। चिंता मत करिए। उनका (पंत का) बैट स्विंग वापस आएगा। वह युवा खिलाड़ी है और हमें उन्हें रास्ता दिखाना होगा। वह बेहतरीन टैलेंट वाले खिलाड़ी हैं। रिषभ अच्छे हो जाएंगे।"
लिमिटेड ओवर्स
निरंतरता नहीं दिखा पाने के कारण लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर हुए पंत
पंत को लगातार मौके दिए गए और पिछले साल वह भारत के लिए सभी टी-20 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे थे।
हालांकि, इसके बावजूद वह बल्ले से निरंतरता नहीं दिखा सके और लगातार बल्ले के साथ संघर्ष करते दिखे।
साल की शुरुआत में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतारा गया और तब से पंत लिमिटेड ओवर्स की टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके।
बल्लेबाजी
बल्ले से लगातार पंत ने किया है निराश
2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पंत अब तक 27 टी-20 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 410 रन बना चुके हैं।
उन्होंने 16 वनडे में एक अर्धशतक सहित 374 तो वहीं 13 टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 814 रन बनाए हैं।
टी-20 में उनका औसत 20 तो वहीं वनडे में 26 का ही रहा है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वह लगातार फेल हो रहे हैं।
रिद्धिमान साहा
तकनीकी के मामले में वर्तमान समय के बेस्ट विकेटकीपर हैं साहा
विकेटकीपिंग तकनीकी की बात करें तो वर्तमान समय में साहा भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं।
यही कारण है भारत में स्पिन लेती पिचों पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में साहा फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहते हैं।
लिमिटेड ओवर्स की बात करें तो संजू सैमसन लगातार लिमिटेड ओवर्स की टीम में बने हुए हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें कम मौके मिल रहे हैं।
केएस भरत और ईशान किशन भी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।