Page Loader
पाकिस्तानी खेल मंत्री की भारत को धमकी, बोले- विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी टीम
विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी (तस्वीर: ट्विटर/@cricketpakcompk)

पाकिस्तानी खेल मंत्री की भारत को धमकी, बोले- विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी टीम

Jul 09, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेरे मंत्रालय के अधीन आता है। मेरी राय है अगर भारत एशिया कप को तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे।" शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम को भारत भेजने के फैसले से पहले निरीक्षण के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी।

कमेट

प्रधानमंत्री को देंगे अपनी सिफारिशें- मजारी

मजारी ने कहा, "समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे। मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे। प्रधानमंत्री अंतिम निर्णय लेंगे।" उन्होंने कहा, "भारत खेल को राजनीति में लाता है। मुझे समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम यहां क्यों नहीं भेजना चाहती। कुछ समय पहले भारत की एक बेसबॉल टीम खेलने के लिए इस्लामाबाद आई थी।"