
भारत बनाम पाकिस्तान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं घुस सका पाकिस्तानी प्रशंसक, पुलिस वैन में बैठा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में भारतीय टीम को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
दूसरी तफर पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए वहां के लोग वीजा नहीं मिलने के कारण मैच में नहीं आ सके।
इस बीच "शिकागो चाचा" नाम का एक पाकिस्तानी समर्थक पहुंचा भी, लेकिन स्टेडियम में नहीं घुस पाया।
कारण
पुलिस ने प्रदान की सुरक्षा
स्टेडियम के बाहर भारतीय समर्थकों की भारी भीड़ के चलते इकलौते पाकिस्तान समर्थक स्टेडियम में नहीं घुस पाया।
उसे पुलिस वैन में बैठाया दिया गया है। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उसके साथ पुलिस वाले नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी इस शख्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके हैं।
पाकिस्तान टीम जब हैदराबाद पहुंची थी तो एयरपोर्ट पर भी यह शख्स नजर आया था।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस वैन में बैठे शिकागो चाचा
The lone Pakistani fan in India has put himself inside a police van after he was unable to get into the stadium with so many Indian fans outside the venue. #INDvPAK #IndiaVsPakistan #WorldCup2023 pic.twitter.com/va9JIcK8Cd
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) October 14, 2023