
आराम मांगने से डरते हैं पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेटर्स- मोहम्मद आमिर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टीम मैनजमेंट के बातचीत की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
उनका कहना है कि कोई खिलाड़ी लगातार खेलकर कितना भी थक चुका हो वह आराम मांगने से डरता है।
आमिर ने कहा कि आराम मांगने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने का डर रहता है और इस डर को बातचीत की व्यवस्था में सुधार लाकर खत्म किया जा सकता है।
बयान
आराम मांगने से डरते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी- आमिर
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक न्यूज वन चैनल से बात करते हुए आमिर ने कहा कि पाकिस्तान में यदि कोई खिलाड़ी आराम की मांग करता है तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है।
उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ी मैनजमेंट से यह बात कहने में डरते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों को टीम से निकाले जाने का डर बना रहता है। खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच की दूरी को कम किया जाना चाहिए।"
टेस्ट क्रिकेट
27 साल की उम्र में ही टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं आमिर
19 साल की उम्र में ही मैच-फिक्सिंग के कारण पांच साल का बैन झेलने के बाद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी की।
हालांकि, वापसी पर वह तीनो फॉर्मेट खेलने में संघर्ष करने लगे और करियर को लंबा खींचने के लिए उन्होंने पिछले साल 27 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
टेस्ट छोड़ने के पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि उनका शरीर टूट चुका है।
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं हुआ है आमिर का चयन
न्यूजीलैंड दौरे पर गई 35 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में आमिर को जगह नहीं मिली है। उनके अलावा शोएब मलिक को भी दौरे से बाहर रखा गया है।
फिलहाल आमिर लंका प्रीमियर लीग (LPL) में गाले ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं।
उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। कोलंबो किंग्स के खिलाफ पांच ओवर के मुकाबले में उन्होंने दो ओवरों में ही 46 रन लुटा दिए थे।
विवाद
टेस्ट से संन्यास के निर्णय को बनाया गया विवादित- आमिर
टेस्ट से संन्यास लेने पर आमिर ने कहा कि लोगों ने छह महीने तक उनसे बात नहीं की थी और फिर ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद उनके निर्णय को विवादित बनाने की कोशिश हुई थी।
उन्होंने कहा, "मिकी ऑर्थर हमारे कोच थे और उनके कोई भी पूछ सकता है कि मैं 2017 से ही कह रहा था कि यदि मेरा वर्कलोड कम नहीं हुआ तो मुझे टेस्ट क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा।"
करियर
ऐसा रहा है आमिर का इंटरनेशनल करियर
बैन होने से पहले आमिर ने 14 टेस्ट में 51 विकेट लिए थे और फिर 2016 में वापसी के बाद उन्होंने 22 मैचों में 68 विकेट लिए। संन्यास लेने से पहले उन्होंने 36 टेस्ट में 119 विकेट लिए।
अब तक आमिर 61 वनडे में 81 और 48 टी-20 में 59 विकेट ले चुके हैं।
बैन से वापसी के बाद उन्होंने 46 वनडे में 56 और 30 टी-20 में 36 विकेट लिए हैं।