कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
इस 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में नई भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्हें हाल ही में हारून राशिद की अध्यक्षता में यासिर हमीद और मोहम्मद सामी के साथ राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति में शामिल किया गया था।
आइए अकमल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालते हैं।
बयान
नई भूमिकाओं के कारण अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा- अकमल
अकमल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "जाहिर है, मैं PCB में नई भूमिकाओं के कारण अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा। मुझे नहीं लगता कि कोचिंग में आने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं छोटी लीग में खेलूंगा, लेकिन वह भी PCB द्वारा मुझे दी गई नई भूमिका में मेरी जिम्मेदारियों पर निर्भर करेगा।"
रिपोर्ट
PSL में नई भूमिका में नजर आएंगे अकमल
अकमल को हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी संस्करण के लिए बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पेशावर जाल्मी के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था।
अकमल ने PCB के साथ प्रबंधकीय भूमिका निभाने के लिए उत्साह व्यक्त किया है।
वह टीम को उसकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए अपने विशाल अनुभव और ज्ञान का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं।
रिपोर्ट
इस चयन समिति का हिस्सा होंगे अकमल
PCB ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी नई सीनियर और जूनियर पुरुषों की चयन समितियों का गठन किया था।
हारून रशीद को सीनियर चयन समिति की कमान सौंपी गई थी।
सीनियर चयन समिति में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अकमल के अलावा यासिर हमीद और मुहम्मद सामी भी शामिल हैं।
जूनियर समिति में तौसीफ अहमद, अरशद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान शामिल हैं।
पहली बार अकमल, यासिर और सामी को राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।
रिपोर्ट
PSL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं अकमल
PSL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अकमल दूसरे स्थान पर हैं।
2016 से 2022 तक उन्होंने जाल्मी की ओर से खेलते हुए 27.38 के प्रभावशाली औसत और 136.94 के स्ट्राइक-रेट से 1,972 रन बनाए। इस दौरान वह तीन शतक और 12 अर्धशतक भी जमाने में कामयाब रहे।
इससे पूर्व PSL के 8वें सीजन के लिए अकमल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
रिपोर्ट
अकमल ने 15 साल तक खेली पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
दाएं हाथ के बल्लेबाज अकमल ने 2002 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया और 2017 में वे अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
53 टेस्ट मैचों में उन्होंने 30.79 की औसत से 2,648 रन बनाए हैं। उनके खाते में छह शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं।
157 वनडे मैचों में पांच शतक और 10 अर्धशतकों के सहारे 3,236 रन बनाए थे।
58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 119.63 की स्ट्राइक रेट से 987 रन दर्ज हैं।