कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण बाहर किए गए पाकिस्तानी स्पिनर रजा हसन
कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट अब बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जा रहा है और खिलाड़ियों को इससे बाहर निकलने का अनुमति नहीं होती है। बॉयो-सेक्योर वातावरण से बाहर निकलने पर खिलाड़ियों को कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है। पाकिस्तान में एक ऐसी ही घटना हुई है जब कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण 28 वर्षीय स्पिनर को पूरे घरेलू सीजन से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस घटना की पुष्टि की है।
इस कारण सीजन से बाहर हुए रजा
PCB बॉयो-सेक्योर वातावरण में घरेलू सीजन का आयोजन कर रही है और रजा नॉर्थर्न के सेकेंड इलेवन के लिए कायदे आजम ट्रॉफी में खेल रहे थे। एक होटल में बनाए गए बॉयो-सेक्योर वातावरण को रजा ने बिना किसी से अनुमति लिए छोड़ दिया था और इसी कारण उन्हें पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया है। उन्हें बाहर जाने से पहले मेडिकल टीम और हाई परफार्मेंस डिपार्टमेंट से अनुमति लेने की जरूरत थी।
इतना समझाने के बावजूद लिया गया यह कदम लापरवाही- नदीम खान
PCB के हाई परफार्मेंस डॉयरेक्टर नदीम खान ने रजा के इस कृत्य को लापरवाही बताया है। उन्होंने प्रेस रिलीज में कहा, "कोरोना प्रोटोकॉल के महत्व के बारे में तमाम बार बताए जाने और शिक्षित किए जाने के बावजूद रजा हसन का चीजों को खुद के हाथ में लेना और लाइन लांघ जाना काफी दुखदायी और बदकिस्मती है।" नदीम ने आगे बताया कि इस कारण रजा को बाकी बचे सीजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।
न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल
हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अन्य सभी खिलाड़ियों को होटल में क्वारंटाइन रहना था और शुरुआती तीन दिन वे आपस में भी नहीं मिल सकते थे। हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साथ मिलकर खाना खाय और बिना मास्क साथ रहकर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़े। न्यूजीलैंड सरकार ने चेतवानी दे दी थी कि एक और गलती पर उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
इंग्लैंड ने भी जोफ्रा आर्चर को दी थी सजा
इस साल जुलाई में कोरोना ब्रेक के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी जिसमें इंग्लैंड ने तीन टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज को होस्ट किया था। पहला टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बॉयो-सेक्योर वातावरण छोड़कर अपने फ्लैट में चले गए थे। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें चेतावनी देते हुए दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया था। पांच दिन के आइसोलेशन और दो निगेटिव टेस्ट के बाद वह टीम से जुड़ सके थे।
पाकिस्तान के लिए एक वनडे और 10 टी-20 खेल चुके हैं रजा
रजा ने 2012 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होने पाकिस्तान के लिए 10 टी-20 में 10 और एक वनडे में एक विकेट लिया है। 2015 में बैन पदार्थ लेने का दोषी पाए जाने पर उन पर दो साल तक क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई थी। 2017-18 कायदे आजम ट्रॉफी में उन्होंने नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए सात मैचों में 32 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।