Page Loader
बांग्लादेश से भारत की हार चाहती है यह पाकिस्तानी अभिनेत्री, किया डेट पर जाने का वादा
सहर शिनवारी (बाईं ओर) ने किया डेट पर जाने का वादा (तस्वीर: एक्स/@SeharShinwari)

बांग्लादेश से भारत की हार चाहती है यह पाकिस्तानी अभिनेत्री, किया डेट पर जाने का वादा

Oct 18, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार, 14 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान अभी तक 3 में से सिर्फ 1 ही मैच हारा है, लेकिन इससे टीम की क्षमता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने उम्मीद जताई है कि गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत को हराएगी। उन्होंने बांगलादेशी क्रिकेटर से एक अनोखा वादा भी किया है।

वादा

शिनवारी ने किया यह वादा

शिनवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधू अगले मैच में बदला लेंगे। अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगी और बंगाली क्रिकेटर के साथ फिश डिनर डेट करूंगी।' हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और विश्व कप के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर ICC से औपचारिक विरोध दर्ज कराया था।

आंकड़े

भारत का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 40 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच भारत और 1 मुकाबले में बांग्लादेश को जीत मिली है।

ट्विटर पोस्ट

शिनवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी ये बात