तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर जीती सीरीज, नसीम शाह ने झटके पांच विकेट
बीते रविवार को पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में नीदरलैंड को नौ रनों से हराकर सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। रॉटरडैम में खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम कप्तान बाबर आजम (91) के अर्धशतक के बावजूद सिर्फ 206 रन पर ऑल आउट हो गई। नसीम शाह (5/33) और मोहम्मद वसीम जूनियर (4/36) की घातक गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड 197 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रोमांचक मैच में लक्ष्य से चूक गई नीदरलैंड
पाकिस्तान ने तीन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद बाबर ने फखर जमान के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 जबकि आगा सलमान के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पाकिस्तान ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में पाकिस्तान की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के सामने विक्रमजीत सिंह (50) और टॉम कूपर (62) के संघर्ष किया लेकिन नीदरलैंड लक्ष्य से चूक गई।
अपने 18वें वनडे शतक से चूके बाबर
बाबर आजम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। सीरीज के शुरुआती दो वनडे में 74 और 57 रनों की पारी खेलने वाले बाबर ने आखिरी वनडे में 125 गेंदों में 91 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 22वां अर्धशतक है। इस साल बाबर ने अब तक नौ वनडे मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज की कुल छठी जीत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ छठी वनडे जीत दर्ज की है और अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दोनों टीमें पहली बार 1996 के विश्व कप में मिलीं, जिसमें पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पाकिस्तान ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में नौ विकेट से जीत हासिल की। इस सीरीज से पहले, दोनों टीमें 2003 के विश्व कप में मिले थे, जिसमें पाकिस्तान ने 97 रनों से मैच अपने नाम किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह केवल तीसरा मौका था जब नीदरलैंड ने वनडे मैच में एक पूर्ण सदस्यीय टीम को ऑल आउट किया हो। डच टीम ने 2003 में भारत (204), 2021 में आयरलैंड (163) और अब 2022 में पाकिस्तान (206) के खिलाफ सभी विकेट हासिल किए हैं।
कूपर ने लगाया लगातार तीसरा अर्धशतक
टॉम कूपर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 105 गेंदों में चार चौकों की मदद से 62 रन बनाए। यह मौजूदा सीरीज में उनका लगातार तीसरा और वनडे करियर का 11वां अर्धशतक है। कूपर के अब 47.76 की औसत से 1,242 वनडे रन हो गए हैं। कूपर ने विक्रमजीत सिंह के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी भी की। विक्रमजीत ने 85 गेंदों में सात चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
नसीम ने लिया अपना पहला फाइव विकेट हॉल
नसीम शाह ने अपने 10 ओवरों में 33 रन देकर पांच विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई। अपने इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। यह नसीम के युवा करियर का वनडे में पहला फाइव विकेट हॉल है। वसीम ने 9.2 ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। यह वसीम के करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।